India vs Bangladesh, 3rd T20I : Aminul Islam drops Shreyas Iyer easy Catch | वनइंडिया हिंदी

2019-11-10 391

Aminul Islam dropped an easy catch of Shreyas Iyer in sixth over of the first innings. It was a Shortish ball that holds onto the pitch and Iyer was early to flash his bat at it. The outside edge took it straight to backward point, but Aminul couldn't catch it.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक आसान सा जीवनदान मिला. छठें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमिनुल इस्लाम ने अय्यर का आसान कैच छोड़ दिया. जिसके बाद कप्तान महमुदुल्लाह और गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने अपना माथा पीट लिया. चूँकि, वो भी जानते थे कि श्रेयस अय्यर का विकेट कितना कीमती है. शफीउल ने अय्यर को एक छोटी गेंद फेंकी. जिसे कवर के उपर से श्रेयस अय्यर मारना चाहते थे. मगर, गेंद ने बल्ले का बाहिरी किनारा लिया. इसके बाद गेंद सीधे बैकवर्ड पॉइंट की तरफ अमिनुल इस्लाम के पास चली गयी. यहां पर, उनके पास कैच लेने का सुनहरा अवसर था. मगर, वह लपक नहीं सके.

#ShreyasIyer #TeamIndia #AminulIslam